GA4-314340326 सुदेश महतो के प्रयास से एक माह से अंधेरे में रहा सिंगारी का मांझटोला में पहुंची रौशनी

सुदेश महतो के प्रयास से एक माह से अंधेरे में रहा सिंगारी का मांझटोला में पहुंची रौशनी

angara(ranchi) सुरसू मुखिया सह आजसू नेत्री सुमित्रा देवी ने शनिवार को सिंगारी मांझटोली में नया ट्रांसफार्मर का उदघाटन फीता काटकर किया। ट्रासफार्मर खराब होने के कारण पिछले एक माह से मांझटोला के उपभोक्ता अंधेरे में थे। अनेकों बार विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन कोई कारवाई नही हुआ। बाद में उपभोक्ताओं ने सुदेश महतो से ट्रांसफार्मर बदलने की मांग किया था। सुदेश महतो के प्रयासों से ही ट्रांसफार्मर को बदला गया। इधर सुरसू पंचायत के सिंगारी तालाब गार्डवाल निर्माण का शिलान्यास भी मुखिया ने किया। जूलाई माह में भारी वर्षा के कारण गार्डवाल बह गया था। इससे आसपास के कई टोलों का आपस में संपर्क टूट गया था। सुमित्रा देवी ने बताया कि सिल्ली विधायक सुदेश महतो के प्रयास से जोन्हा प्रक्षेत्र के पांच पंचायतों में 11 करोड़ रूपया की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रखंड बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष जगमोहन बेदिया, दीनदयाल बेदिया, जिला सचिव शंकर बेदिया, अमरसिंह मुंडा, श्यामसुंदर बेदिया, मधुसूदन बेदिया, मलजू बेदिया, भोलानाथ बेदिया, कोशिला देवी, रवीना देवी, सूरज रजवार, विक्रम हजाम, मोहन बेदिया, बबलू अंसारी आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने