angara(ranchi) खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने मंगलवार को अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र में करीब चालीस करोड़ रूपये की लागत से बननेवाली 13 सड़क निर्माण योजना का आधारशिला रखा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से इन सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। राजेश कच्छप ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक योजनाओं का क्रियान्वयन लगातार किया जा रहा है। लोगों के मांग पर सरकार के स्तर से योजनाओं के चिन्हिकरण व क्रियान्वयन हेतु काम किया जा रहा है। विकास में सभी की सहभागिता आवश्यक है। इस दौरान कामता पिपराटोली, बीसा सिरमटोली, हुण्डरू पथ से बनादाग, हुण्डरू पथ से चापुटोली तक, हुण्डरू पथ से सिरका नयाटोली तक, लुपुंग से बेड़वारी तक, हेसलजारा, मसरीजारा, नारायण सोसो, भंवरढ़ीपा, बीसा चापुटोली व सिमलिया से लालगढ़ तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुंडा, एतवा उरांव, प्रमुख दीपा उरांव, उपप्रमुख जयपाल हजाम, छोटेलाल महतो, रज्जाक अंसारी, शनिचरवा पाहन, विश्राम महतो, साकीर अंसारी, सिद्दीक अंसारी, सचिन नायक, रब्बानी राज, सरिता देवी, अनीता देवी, संगीता कैथा, उजियस टोप्पो, लूथरा मिंज सहित अन्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.