GA4-314340326 राष्ट्रीय एसटीआयोग की सदस्य ने जनजातियों के साथ किया संवाद

राष्ट्रीय एसटीआयोग की सदस्य ने जनजातियों के साथ किया संवाद

angara(ranchi) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में जनजातियों के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के कार्यों की जानकारी दी। ग्रामीणों से बातचीत के दौरान उन्होंने जानना चाहा कि अनुसूचित जनजाति के लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। संवाद के दौरान ग्रामीणों ने उनसे नल जल मिशन के अंतर्गत लगाए गए नल से पानी नहीं मिलने की समस्या बताई। जमीन से संबंधित कई मामले भी रखे गए। मसना व सरना स्थल की घेराबंदी नहीं कराई गई है। इसके अलावा पेंशन, पीएम आवास से संबंधित सूची में लाभुकों का नाम दर्ज नहीं करने की शिकायत की है। उन्होंने इसके समाधान का आश्वाशन दिया है। मौके पर बीडीओ जयपाल सोय, सीओ राजू कमल, प्रमुख दीपा उरांव, उप प्रमुख जयपाल हजाम आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने