|
|
Angara(ranchi) अनगड़ा प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव सुरसू में मंगलवार को सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने वर्षो से बंद पड़े वनविभाग के लाह प्रसंस्करण केन्द्र में सामुदायिक उप स्वास्थ्य केन्द्र का उदघाटन किया। आजादी के बाद से इस गांव में कोई स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नही था। सरकारी जमीन नही होने के कारण काफी प्रयास के बावजूद स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन का निर्माण नही हो पा रहा था। इधर लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्या से ग्रामीण परेशान थे। रंगरोगन कर बंद बिल्डिंग को चकाचक किया गया। सुदेश महतो ने इसपर व्यक्तिगत रूचि दिखाते हुए वनविभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सहमति बनाया। वनविभाग के भवन पर सामुदायिक उप स्वास्थ्य उपकेन्द्र का उदघाटन हुआ। सुदेश महतो बताते है, जमीन ही नही मिल रहा था। खांसी सर्दी बुखार के लिए भी ग्रामीणों को 22 किमी दूर जोन्हा आना पड़ता था। दोनों विभाग के सामूहिक प्रयास से एक नई पहल की शुरूआत की गई है। भविष्य में कई विभागों में इसी तरह का कार्डिनेशन बनाकर काम कराया जाएगा। प्रयास होगा कि प्रतिदिन एक चिकित्सक यहां पर अपना सेवा दे सके। सुदेश ने कहा कि उपकेन्द्र में बिजली, सोलर व जेनरेटर तीनों सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, इसके अलावा यहां एक एंबुलेंस भी लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगा। सीएचसी अनगड़ा प्रभारी डा. शशिप्रभा ने बताया कि फिलहाल गांव की ही एक प्रशिक्षित एएनएम को यहां नियुक्त किया गया है जो लोगों को 24 घंटे सेवा देगी, इसके अलावा नियमित रूप से चिकित्सक केंद्र में पहुंचेंगे। इस अवसर पर घासनी देवी, धर्मदेव रजवार, सोमरा बेदिया, श्यामसुंदर बेदिया, दीनदयाल बेदिया, विक्रम ठाकुर, सीताराम साहू, मो रिजवान, मो. इरफान, अमर सिंह मुंडा, मुन्ना सिंह, शंकर मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे।
बंधुवाडीह में 25केवीए का लगेगा सोलर पावर ग्रिड
सुदेश महतो ने सिंगारी पंचायत के हाथी प्रभावित बंधुआडीह गांव में बननेवाले सोलर माइक्रो ग्रिड का भी शिलान्यास किया। इस योजना के तहत 25केवीए का सोलर पावर ग्रिड का निर्माण कराया जाएगा। पूरे गांव में 20 सोलर लाइट लगाया जाएगा। इसके अलावा ग्रिड के माध्यम से पूरे गांव में बिजली आपूर्ति की जाएगी। कृत्रिम रूप से तेज आवाज निकालकर व लाइटिंग के माध्यम से हाथी को भगाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.