angara(ranchi) गेतलसूद ब्लौरा में शनिवार को सोहराय जतरा का आयोजन किया गया। पाहन राजेश पाहन ने पूजा अर्चना की। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रमुख दीपा उरांव, मुखिया शांति मुंडा, सीताराम मुंडा, अजय उरांव थे। जतरा में लेंभाटोली, परासटोली, करंजटोली, भाकुटुंगरी, बजरंग चौक, ब्लौरा, रेशम, बीसा की खोरहा टीम शामिल हुई। सभी ने अखरा संस्कृति को बचाने का संकल्प लिया। जतरा में शामिल हुई सभी खोरहा टीमों को नकद व सरना झंडा देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष गौरीशंकर मुण्डा व संचालन शिवा महतो ने की। जैलेन्द्र कुमार ने जतरा स्थल की पूजा कर क्षेत्र की सुख शांति के लिए प्रार्थना की। कहा कि अखरा संस्कृति झारखंड की सांस्कृति पहचान है उसे बचाने की जरूरत है। इस अवसर पर सचिव रामू उरांव, कोषाध्यक्ष शिशु उरांव, शनिका उरांव, हेमंत महतो, गुलू उरांव, नटराज उरांव, बसंती कच्छप, सोनी टोप्पो, सुनामी कच्छप, आशाराम महतो, बंधन टोप्पो, हरिहर महतो, वीचा उरांव, बालसाय मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.