GA4-314340326 बाहया गांव में पुलिस ने ईसाईयों के प्रस्तावित महापंचायत को कराया रदद

बाहया गांव में पुलिस ने ईसाईयों के प्रस्तावित महापंचायत को कराया रदद

angara(ranchi)  जनजाति सुरक्षा मंच झारखंड प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को अनगड़ा प्रखंड का बाहया गांव पहुंचा। इसका नेतृत्व जनजाति सुरक्षा मंच के क्षेत्रीय संयोजक संदीप उरांव कर रहे थे। पीड़ि़त आदिवासी अजय भोगता के परिवार से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। ज्ञात हो कि भाजपा का झंडा लगाने को लेकर नाराज ईसाई समुदाय ने 24 नवंबर को महापंचायत बुलाकर उसमें अजय भोगता को शामिल होने का फरमान सुनाया था। बाद में मंच के आग्रह पर अनगड़ा थाना की पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए प्रस्तावित महापंचायत को स्थगित करा दिया। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि सोमवार को दोनों पक्ष को अनगड़ा थाना में बुलाया गया है। इस घटना के बाद से अजय भोगता का परिवार दहशत में है। मंच ने अजय भोगता को आश्वस्त किया कि इस विपदा में वे सभी साथ में है। संदीप उरांव ने बताया कि बाहया में ईसाई मिशनरियों द्वारा अजय भोक्ता को मानसिक शारीरिक प्रताड़ित किया जा रहा है। धर्मांतरण का विरोध करने वालो का ईसाई मिशनरी दबाव बनाकर दबाने का प्रयास करते आ रहे है। संविधान ने अभिव्यक्ति की आजादी दिया है और उस अधिकार को ईसाई समुदाय कुचलने और दबाने का प्रयास कर रहा है। इसे जनजाति सुरक्षा मंच बर्दाश्त नहीं करेगा। मंच के सदस्य ग्रामप्रधान शिवलाल प्रधान से मिले व इन्हें आदिवासी जनजातियों से जुड़े रूढ़िवादी संस्कृति परंपरा व्यवस्था से अवगत कराया। संदीप उरांव ने बताया कि ईसाई मिशनरियों के कोई भी पंचायत में मुंडा मानकी, ग्राम प्रधान की भूमिका नहीं होगी, ग्राम प्रधान के अलावे किसी को भी ग्राम सभा बुलाने का अधिकार नहीं है। वही धर्म बदल लिए ग्राम प्रधानों को भी जनजाति सुरक्षा मंच हटाने की मुहिम तेज करेगा।  अजय भोक्ता उर्फ दिलीप भोक्ता और उनके परिवार के साथ पूरा जनजाति समाज खड़ा है, ईसाई मिशनरी अपने गिरजाघर में महापंचायत बुलाए हमारे रूढ़िवादी ग्राम सभा का गलत इस्तेमाल किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। सुरक्षा मंच लगातार डीलिस्टिंग का मांग कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश मिडिया प्रभारी सह झारखंड मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोमा उरांव, प्रवक्ता मेघा उरांव, प्रदेश सदस्य सन्नी उरांव, सह मिडिया प्रभारी राजू उरांव जिला सह संयोजक उमेश बड़ाइक, नगड़ी प्रखंड संयोजक साजन मुंडा शामिल थे।

इसे भी पढ़े..भाजपा नेता को

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने