* बच्ची को घर में अकेला पाकर दिया घटना को अंजाम
* मां लौटी तो बेटी हालत देखकर हक्का-बक्का रह गई
![]() |
बगोदर थाने में आरोपी को गिरफ्तार कर लाई पुलिस। |
Giridih / Amit Sahay: बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरडीह में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है। 17 साल के नाबालिग लड़के ने चार साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म किया है। आरोपी, बच्ची के घर के पास का ही रहने वाला है। घटना के वक्त बच्ची घर में अकेली थी। पिता काम पर और पड़ोस में गई हुई थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी घर में घुसा और बच्ची से दुष्कर्म करके फरार हो गया। बच्ची की मां जब लौटी तो बेटी को लहुलूहान देखकर हक्का-बक्का रह गई। मामला समझ में आने के बाद परिजन आनन-फानन में बच्ची को लेकर पहले एक स्थानीय नर्सिंग होम में गए, वहां उसका समुचित इलाज न होने पर सीएससी ले गए। सीएससी के चिकित्सकों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार किया, उसके बाद बेहतर इलाज और मेडिकल जांच के लिए मातृत्व-शिशु अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना की जानकारी देते हुए बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि बगोदर के एक गांव में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घटित हुई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। परिजन भी आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की गुहार लगा रहे हैं।
A juvenile boy raped a four-year-old girl in Bagodar
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.