GA4-314340326 खलारी कोयलांचल में दहशत फैलानेवाले गिरोह का एक गुर्गा गिरफ्तार

खलारी कोयलांचल में दहशत फैलानेवाले गिरोह का एक गुर्गा गिरफ्तार

मीडिया को जानकारी देते पुलिस अधिकारी।

Dakara (Ranchi): खलारी, पिपरवार, एवं आस-पास के थाना क्षेत्रो में गोलीबारी एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले आलोक गिरोह  के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में खलारी पुलिस को सफलता मिली है। गिरफ्तार अपराधी को पुलिस मंगलवार जेल भेज दिया। इस संबंध में खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोयलांचल क्षेत्र में आलोक गिरोह द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। जिसमें 29 नवंबर को खलारी में सेलेरी लोड कर वाहन और पिपरवार में हाइवा के आगलगी और 22 दिसंबर को पुरनीराय स्थित निर्मल महतो चौक तीन हाईवा में आग लगा कर  मजदूर एवं चालको से मार पीट कर फायरिंग की गयी थी। उक्त घटना के गिरोह में शामिल एक अपराधी हुटाप मोड़ के सोमवार की रात आया है। इस गुप्त  सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए हुटाप के कब्रीस्तान के पास से बंटी कुमार, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता सजय राम, पता गुलजार बाग, थाना खलारी, जिला राँची को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा सभी घटनाओं में शामिल होने की बात बताई गयी है। और पुलिस के समक्ष काड में सलिप्त होने की बात कही। पुलिस में गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली एवं एक मोबाईल बरामद किया। इस सबंध में अभियुक्त पर खलारी थाना कांड संख्या 118/24  धारा 25 (1-B) a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया कि काड में सलिप्त अन्य अपराधकर्मियों का भी पहचान हो चुका है, जिनके विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रहा है। अपराधी जल्द पुलिस के गिफ्त में होंगे।

छापेमारी में ये रहे शामिल

छापामारी अभियान में खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक देव कुमार दास, रवि कुमार सोनी, राजकिशोर कुमार सिंह, सीसीटीएएस कलेन्द्र कुमार साह,तकनिकी कोषांग के अलावा सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।


A member of the terror gang arrested in Khalari Coalfield


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने