GA4-314340326 चौक-चौराहे में प्रशासन ने जलाया अलाव

चौक-चौराहे में प्रशासन ने जलाया अलाव

angara(ranchi)  अनगड़ा प्रखंड प्रशासन की ओर से पिछले एक सप्ताह से साप्ताहिकी बाजारों व चौक में अलाव जलाया जा रहा है। अनगड़ा सीओ राजू कमल ने बताया कि गोंदलीपोखर, अनगड़ा व गेतलसूद चौक बाजार में पिछले एक सप्ताह से अलावा जलाया जा रहा है। ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह से लगातार शीतलहरी चल रही है। शाम में इन चौक-चौराहे से काफी संख्या में मजदूर उतरकर अपने अपने घर जाते है। अलाव जलाये जाने से ऐसे लोगों को काफी लाभ हुआ है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने