![]() |
अनगड़ा थाना में जब्त अवैध बालू लदा ट्रक |
दो माह में 25 से उपर अवैध बालू लदा वाहन कर चुका है जब्त
पिछले दो माह के दौरान अनगड़ा थाना पुलिस ने करीब 25 छोटे-बड़े वाहनों को अवैध तस्करी करके जब्त किया है। जब्त वाहनों में हाइवा, टरबो, ट्रक व ट्रेक्टर शामिल है। वर्तमान में अनगड़ा थाना परिसर में जब्त 12 बालू लदा वाहन खड़ा है। शेष वाहन राहे थाना व अन्य जगहों पर है। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि इस क्षेत्र से हो रही बालू का अवैध परिवहन के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा। अनगड़ा थाना पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे छापामारी अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
14 एकड़ का अनगड़ा थाना 2 एकड़ में सिमटा
डेढ़ दशक में अनगड़ा थाना का भौगोलिक स्वरूप दो एकड़ का हुआ पिछले डेढ़ दशक में अनगड़ा थाना का भौगोलिक स्वरूप लगातार सिकुड़ता जा रहा है। 1920 के दशक में अनगड़ा थाना का स्थापना किया गया था। उस स्थापना के समय अनगड़ा थाना का भौगोलिक स्वरूप करीब 14 एकड़ भूमि का था। अनगड़ा थाना के लिए अनगड़ा के धनसिंह पाहन व पवन सिंह पाहन ने अपनी जमीन दी थी। पवन सिंह पाहन के वंशज अनगड़ा के ग्रामप्रधान लोकनाथ पाहन बताते है, मेरे पूर्वजों ने अनगड़ा थाना निर्माण के लिए 14 एकड़ जमीन दान में दिया था। लेकिन वर्तमान में अनगड़ा थाना परिसर सिकुड़कर काफी छोटा हो गया है। मुश्किल से यह डेढ़-दो एकड़ का रह गया है। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह बताते है कितना जमीन है यह तो नही मालूम लेकिन जितना भी है उसी में एडजस्ट करना है।
एसएसबी के कारण सिमटा अनगड़ा थाना
लेकिन वर्तमान में अनगड़ा थाना डेढ़-दो एकड़ भूमि में सिमटकर रह गया है। शेष भूमि को सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) को कथित रूप से दे दिया गया है। डेढ़ एकड़ भूमि में से जब्त बालू लदा वाहन व अन्य वाहनों के खड़ा होने से पूरा थाना परिसर भर गया है। गेट के पास जो थोड़ी बहुत भूखंड खाली था उसमें प्रतिदिन एसएसबी के जवान अपना बाइक लगा देते है। वर्तमान में हालात यह है कि थाना परिसर में वाहन को मोड़ने में भी काफी परेशानी होती है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.