GA4-314340326 बाघवार अकादमी ने डीएवी बरियातू को 175 रनों से दी करारी शिकस्त

बाघवार अकादमी ने डीएवी बरियातू को 175 रनों से दी करारी शिकस्त

chanho(ranchi)  वेंचर स्किल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गोल चक्कर मैदान, रांची में खेले गए लीग मैच में बाघवार क्रिकेट अकादमी ने डीएवी बरियातू को 175 रनों के बड़े अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। बाघवार एकेडमी के निदेशक अशोक बाघवार के अनुसार गुरुवार को खेले गए मैच में डीएवी बरियातू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन बाघवार अकादमी के बल्लेबाजों ने इस निर्णय को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। बाघवार अकादमी ने निर्धारित 35 ओवरों में 8 विकेट खोकर 289 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।ऑलराउंडर सोनू टाना भगत ने 47 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 50 रनों की शानदार पारी खेली और गेंदबाजी में एक विकेट भी हासिल किया। वही ऑलराउंडर हर्षित नयन ने 65 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान अभिषेक महली ने भी 50 रन बनाए और गेंदबाजी में चार ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएवी बरियातू की टीम पूरी तरह दबाव में नजर आई और 20.3 ओवरों में मात्र 124 रन पर ढेर हो गई। टीम के रयान अंसारी ने 36 रन बनाए, जबकि प्रांजल अभिड़ी (17 रन), मयंक शाह (12 रन) और मोहम्मद अली हसन (11 रन) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।बाघवार अकादमी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अभिषेक महली (4 ओवर, 20 रन, 2 विकेट), हिमांशु महली (4 ओवर, 23 रन, 2 विकेट), और जिया-उल-हक (4 ओवर, 18 रन, 2 विकेट) ने विरोधी टीम को बैकफुट पर रखा। इस शानदार जीत पर बाघवार अकादमी के निदेशक अशोक बाघवार और प्रधानाचार्य अरुण बाघवार ने पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने इस सफलता का श्रेय कोच अजय कुमार सिंह और सहायक कोच राहुल महली को दिया। साथ ही, उन्होंने खिलाड़ियों को आगामी मैचों में इसी लय को बनाए रखने और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने