*देवघर के शिवपुरी मोहल्ले की घटना
*सभी बसें देवघर जिला बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा की हैं
*आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है
घर के बाहर खड़ी थीं सभी बसें। |
Deoghar (Jharkhand): शहर के शिवपुरी मोहल्ले में खड़ी चार बसों में सोमवार शाम को अचानक आग लग गई। सारी बसें देवघर जिला बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा की है। वही, पास में उनका घर भी है। उनके घर के पीछे सारी बसें खड़ी थीं। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। मामले की जानकारी पाकर दमकल मौके पर पहुंचा आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक चार बसें जल चुकी थी। बस ऑनर दिनेशानंद झा भी मौके पर मौजूद थे और खुद बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाते नजर आए। आग इतना भीषण था कि दो किमी दूर से धुएं का गुबार और आग की लपटें दिखाई दे रही थी। फिलहाल नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि जिस मैदान में सारी बसें खड़ी रहती है, वहां नशेड़ियों का अड्डा है। हो सकता है कि सिगरेट, गांजा पीने के दौरान आग लगी हो।
सुनिए क्या कह रहे हैं बस ऑनर
बसों से उठतीं आग की लपटें
Big Breaking: 4 buses burnt down in Deoghar, flames were visible up to 2 km away
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.