![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhNb1x-XTUXANtd_Vfer3v-OU5I_lxLIVBXSEt5cRnNaBcRXQ7nnqG0_ZrkPVoDPDagBf4esEmk5WXoq1A77a492xX8e8OtHm4CjMzFrKsbD2yQr2PaGJR7JgBVFLAGZGdzI1GIx2wtbGJgSJgEhCMF1chhJ_E9veseEctHOyMUM8GVEhS0aMZR5k-Wz2E/s320/WhatsApp%20Image%202024-12-21%20at%2019.29.18_5e36e218.jpg) |
मृतक मो. रिजवान |
chanho(ranchi) चान्हो से चार दिन से लापता 17 वर्षीय युवक मो रिजवान उर्फ़ पप्पू का शव शनिवार शाम चटवल गांव के निकट स्थित एक कुएं से बरामद किया गया। शनिवार अपराह्न करीब 3 बजे खेत में पटवन करने पहुंचा एक किसान ने कुंए में शव देखकर पहले ग्रामीणों को फिर पुलिस को सूचना दी।जानकारी के अनुसार राजीवनगर निवासी व्यवसायी मुंतजिर आलम का पुत्र मो रिजवान 18 दिसंबर की शाम को चान्हो चौक जाने क़ी बात बोलकर घर से निकला था और तभी से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। परिजनों द्वारा अपने स्तर से काफी खोजबीन करने के बाद भी जब कुछ पता नही चला तो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। चार दिनों इधर चार दिन बाद भी पुलिस द्वारा उसके विषय में कोई सुराग नहीं दिए जाने से नाराज होकर चान्हो चौक के दुकानदारों ने शनिवार को पूरे दिन अपनी दुकानों को बंद भी रखा था। रिजवान की खोजबीन के लिए शुक्रवार को खोजी कुत्ता भी मंगाया गया था पर कुछ पता नहीं चल पाया था। थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता द्वारा रिजवान के विषय में किसी प्रकार की सूचना दिए जाने वाले को दस हजार इनाम देने की घोषणा भी की गई थी। थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार को भी लापता रिजवान का पता लगाने के लिए उसके कॉल डिटेल व परिजनों से मिले इनपुट के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की गयी थी। इसी बीच शनिवार की शाम को चटवल गांव के निकट स्थित एक धंसे हुये कुएं से उसका शव बरामद हो गया। चटवल का ही एक किसान पटवन के लिए कुएं के निकट गया था और उसी ने कुएं में तैरते हुए शव को देखा जिसके निकाले जाने के बाद उसकी पहचान रिजवान के रूप में की गई। शव मिलने के बाद गुस्साये लोगों ने चान्हो थाना के समक्ष एनएच को थोड़ी देर के लिए जाम भी कर दिया पर लगभग दस मिनट बाद ही मांडर सर्किल इंस्पेक्टर एसएन चौधरी, चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता और मांडर थाना प्रभारी राहुल ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। बताया गया कि मृतक मो रिजवान उर्फ पप्पू चार भाइयों में सबसे छोटा था और मांडर स्थित संत अन्ना इंटर कालेज में पढ़ता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड का गठन कर कराया जायेगा। कांड में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.