|
पप्पू का शव |
angara(tranchi) जोन्हा फाल घूमकर वापस अपने घर आ रहे पर्यटक पप्पू मालाकार(27) की मंगलवार की शाम में आटो पलटने से मौत हो गई। घटना रांची-मुरी मार्ग में अनगड़ा सिंगासरई के पास हुआ। पप्पू मालाकार कोकर के तिरिलकोचा का रहनेवाला था। मृतक अपने कुछ मित्रों के साथ जोन्हा फाल घूमने गया था। शाम में पप्पू टुकटुक आटो में बैठकर घर वापस आ रहा था। साथ में 12 वर्षीय उसका साला भी सवार था। सिंगासरई के पास टुकटुक के खराब लाइट के कारण आटो एक गडडे में जाकर पलट गई। मौके पर ही पप्पू की मौत हो गई। जबकी उसे साले को खरोंच तक नही आया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अनगड़ा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.