GA4-314340326 सीआईटी के 25 विद्यार्थियों का पुणे की कंपनी में हुआ कैंपस सेलेक्शन

सीआईटी के 25 विद्यार्थियों का पुणे की कंपनी में हुआ कैंपस सेलेक्शन

angara(ranchi)  कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के फइनल ईयर के 25 विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन पुणे के बेस्ड प्लास्टिक उपरणों के निर्माण से जुड़ी कंपनी रोंच पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किया। चयनित विद्यार्थियों में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विद्यार्थी आशीष कुमार पटेल, शुभम कुमार, चन्दन कुमार, अभिषेक कुमार, हर्ष कुमार, अभय कुमार, अमरदीप कुमार, रक्षित कुमार, विनय कुमार शामिल है। वही इलेक्ट्रिकल ब्रांच के लक्ष्यराज महतो, वीरेंद्र कुमार महतो, मो. अरबाज हैदर, बिक्रम कुमार दास, अमित कुमार, प्रियेश कुमार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के बोशु मरांडी, ताजील रहमान, मनोरंजन कोइरी, गुलाम गौस, विवेकानंद महतो, चन्दन कुमार, तबरेज आलम, ह्रितिक सिंह, जस्टिन लोरेंस व जयप्रकाश करमाली शामिल है। कंपनी के प्रबंधक (एचआर) मोहन पाठक एवं एचआरआर एग्जक्यूटिव मयूर ने चंयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर सौंपा। मौके पर संस्थान के प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन मुख्य रूप से उपस्थित थे। संस्थान के टीएनपी एग्जक्यूटिव प्रो कौशिक चटर्जी ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को शुरुआती दौर में 3 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा व इनका जॉब लोकेशन पुणे महाराष्ट्र में होगा। बता दें कि विद्यार्थियों का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर के पद पर किया गया है। कैंब्रिज ट्रस्ट की चेयरपर्सन जानकी देवी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने