GA4-314340326 जेडी नेशनल बीएड कॉलेज में मनाया क्रिसमस व फ्रेशर्स डे

जेडी नेशनल बीएड कॉलेज में मनाया क्रिसमस व फ्रेशर्स डे

angara(ranchi)  जेडी नेशनल बीएड कॉलेज, अनगड़ा में सोमवार को क्रिसमस डे व फ्रेशर्स डे मनाया गया। शुभारंभ कॉलेज सचिव जेडी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष के सभी नव प्रवेशार्थियों को फ्रेशर्स डे एवं क्रिसमस दिवस की शुभकामनाएं दी। आरती कुमारी को मिस फ्रेशर और दीपक कुमार को मिस्टर फ्रेशर्स चुना गया। इनका चयन प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया। विद्यार्थियों ने भगवान ईसा मसीह के जन्म को एक नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें गीत, संगीत, नृत्य एवं नाटक का प्रदर्शन हुआ। संचालन जीवंती किंडो और नेल्सन अर्पित लकड़ा ने किया। इस अवसर पर कॉलेज की ट्रस्टी मेंबर स्मृति कटियार सहित सभी व्याख्यातागण विभागाध्यक्षा प्रियंका जायसवाल, डॉ ठाकुर अरुणिमा सिंह, हीरा लाल यादव, सुनीता कुमारी, प्रीति प्रिया, चुमकी रॉय जागृति लकड़ा व सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष के सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने