giridih/ जमीन विवाद को ले गांव में ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचायत चल रही थी तभी दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से मारने व पत्नी का लज्जा भंग करने का आरोप लगाते हुवे बिरनी थाने में आवेदन दिया। इस सम्बंध में जानकारी मिली है कि बिरनी थाना क्षेत्र के टाटो गांव निवासी कैलाश प्रसाद वर्मा 32 वर्ष पिता स्वर्ग सोमर महतो ने बिरनी थाने में दिए आवेदन में कहा है कि जमीन विवाद को लेकर गांव में बेंकुठ वर्मा के साथ पंचायत हो रही थी तभी बैकुठ वर्मा पिता स्वर्ग दासों महतो ने जान से मारने की नीयत से अचानक धारदार लोहे के हथियार से माथे में मारा उसी के पुत्र विकास वर्मा ने पकड़ लिया तब दूसरा वार किया जिसके बाद मुझे बचाने मेरी पत्नी आई तो तब मन्नू वर्मा सुनीता देवी ने उसके साथ भी गाली गलौज मारपीट करने लगे तथा तीनो नामजद ब्यक्ति ने पत्नी को जमीन पर पटककर साड़ी ब्लाउज फाड़कर लज्जा भंग किया है। व पत्नी के गले से सुनीता देवी ने सोने का एक चेन छीन लिया जब इलाज के लिए अस्पताल जाने लगे तो दिलीप वर्मा ने डिस्टर्व किया । इधर पूछे जाने पर बिरनी थाना प्रभारी आकाश भlरद्वाज ने कॉल रिसिव नही किया तथा मुखिया ने कुछ भी बताने से इंकार किया है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.