GA4-314340326 Deoghar : 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बन करते थे ठगी

Deoghar : 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बन करते थे ठगी

*सारवां के गजलपुर और रायबांध जंगल से हुई गिरफ्तारी

*ठगों के पास से 15 मोबाइल और 31 सिम बरामद हुआ

Deoghar (Jharkhand):  देवघर पुलिस ने सारवां के गजलपुर और रायबांध जंगल में छापेमारी कर दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 15 मोबाइल और 31 सिम बरामद हुए हैं। बरामद सिम में से आठ के खिलाफ प्रतिबिंब एप पर पहले से शिकायत दर्ज है। एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को उक्त साइबर अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम बनाकर भेजा गया तो सारे पकड़े गए। ये सभी साइबर अपराधी जंगलों में बैठ कर लोगों को फर्जी बैंक, कस्टमर केयर और सरकारी पदाधिकारी बनकर फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते थे। बरामद मोबाइल, सिम की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि साइबर अपराधी उपभोक्ताओं को झांसा देकर तथा आम सहायता के रूप में कार्ड को पुनः चालू कराने के नाम पर ठगी करते थे।

ये गिरफ्तार हुए

राजकुमार मंडल : लतासरे, मोहनपुर

सुभाष कुमार : जगतपुर, मोहनपुर

अनुज कुमार :  जगतपुर, मोहनपुर

जोतिन्द्र महरा : सरेटा, पथरौल

शकुल दास : योगीडीह, मधुपुर

प्रदीप दास : चरघरा, सरावां

विक्रम दास : पिपरासोल ढाकुटिल्हा, मधुपुर

उत्तम दास : पिपरासोल ढाकुटिल्हा, मधुपुर

कुंदन दास : केंदुआ, देवीपुर

अशोक दास : केंदुआ, देवीपुर

क्या-क्या बरामद हुआ

मोबाइल : 15, सिम : 23 और प्रतिबिंब सिम : 08



Deoghar: 10 cyber criminals arrested, used to commit fraud by posing as bank officials

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने