Deoghar (Jharkhand): नववर्ष 2025 के पहले दिन बाबा बैद्यनाथ (Baba Baidyanath) के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। भक्तों को सुलझ जलार्पण कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। डीसी विशाल सागर के निर्देश पर एसडीओ सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार ने बाबा मंदिर से लेकर रुटलाइन का निरीक्षण किया। नववर्ष पर श्रद्धालुओं के हर संभव सुविधा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य-व्यवस्था को लेकर रुटलाइन, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में विशेष तैयारी की गई है।
जलार्पण के लिए स्पाइरल की व्यवस्था
बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्यू कॉम्प्लेक्स के हॉल में स्पाइरल की व्यवस्था, सभी शौचालय की सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यापक व्यवस्था के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को एसडीओ ने दिया है। बाबा मंदिर प्रांगण में एलईडी स्क्रीन के संचालन, साफ-सफाई, सुरक्षा-व्यवस्था, सुलभ जलार्पण को लेकर दंडाधिकारियों व पुलिस प्रतिनियुक्ति के साथ मंदिर प्रांगण व आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता एवं अन्य सुरक्षा मानकों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही, शीघ्र दर्शनम कूपन की सुचारू व सुदृढ़ व्यवस्था के अलावा श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण को लेकर किए जाने वाले कार्यों से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया।
![]() |
मंदिर परिसर में तैयारी का मुआयना करते एसडीओ। |
Deoghar: Devotees will flock to Baba Darbar on New Year, administration has made elaborate preparations
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.