पीड़ित महीनों से दौड़ रहे थे थाने, गिरफ्तारी पर टालमटोल कर रहा था थानेदार, एसपी ने फटकारा तो चंद मिनट में आरोपी के घर की कुर्की को तैयार पुलिस
![]() |
शिविर को संबोधित करते एसपी। |
देश में सर्वाधिक साइबर अपराधी देवघर जिले में गिरफ्तार हुए
एसपी ने कहा कि पूरे देश में देवघर साइबर क्राइम के मामले में बदनाम रहा है। लेकिन यह बताने में खुशी हो रही है कि पूरे देश में सबसे अधिक साइबर अपराधियों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों की संख्या 645 है, जो देश के किसी भी जिले में सबसे अधिक गिरफ्तारी है। जेल भेजे गए साइबर अपराधियों में मात्र 3 से 4 प्रतिशत का बेल हो रहा है। हमलोगों का प्रयास है कि इस अपराध को जड़ से खत्म करे और अपराधियों का कोर्ट से सजा दिलवाएं। हमलोगों का उद्देश्य है कि हर शिकायत का पूर्णतः समाधान हो। ऐसे में लोग कोर्ट-कचहरी के मुकदमे और परेशानी से बचेंगे।
व्हाट्सएप व ई-मेल से दर्ज कराएं शिकायत
एसपी ने कहा कि जन शिकायतों की सुनवाई के लिए पुलिस पदाधिकारियों को नामित किया गया है। उनका वहाट्सएप नंबर (9241821642) और ईमेल आईडी (jan shikayat-deoghar@jhpolice.gov.in) जारी किया गया है। लोग अपनी शिकायतों को ऑनलाइन भी भेज सकते हैं और उनके शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई, इसके बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। चेन छिनतई रोकने के लिए शहर को सेक्टर में बांट कर पुलिसिंग की जा रही है। हरेक सेक्टर की जिम्मेदारी डीएसपी स्तर के अधिकारी को दी गई है। महिला सुरक्षा देवघर पुलिस की प्राथमिकता है।
रिखिया थानेदार की सर्वाधिक शिकायतें, शोकॉज
शिविर में रिखिया पुलिस के खिलाफ सबसे अधिक शिकायतें मिली। इस पर एसपी ने रिखिया थानेदार को चेतावनी दी है कि चार दिन के भीतर अगर संबंधित मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो खैर नहीं है। देवीचक निवासी लाल मोहन दास के साथ मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं करने पर एसपी ने रिखिया थानेदार से शोकॉज पूछा है। साथ ही डीएसपी को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। लालमोहन का कहना है कि विपक्षियों ने मार कर उसका सिर फोड़ दिया। जबकि थानेदार को एसपी ने बताया कि लालमोहन ने खुद अपना सिर फोड़ा है। यह सुन एसपी आग बबूला हो गए और थानेदार को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण पूछा है।
![]() |
शिविर में अपनी शिकायत दर्ज कराती महिला। |
सुसाइड नोट मामले में थानेदार पर आरोप सही मिला तो होंगे निलंबित
सत्संग निवासी अमिता देवी ने शिविर में अपनी बेटी अर्पिता की रिखिया नवोदय विद्यालय में संदिग्ध मौत का मामला उठाया। अर्पिता नवोदय की छात्रा थी और स्कूल में उसकी लाश मिली थी। महिला का आरोप है कि पुलिस ने छात्रा का सुसाइड नोट मौके से जब्त किया है। इसके बाद भी उक्त सुसाइड नोट वायरल हो गया। यह सुन एसपी ने कहा कि अगर जब्ती के बाद सुसाइड नोट वायरल हुआ तो पुलिस पर यह गंभीर आरोप है। इसकी जांच कराएंगे और थानेदार पर अगर आरोप सही पाया गया तो उन्हें निलंबित किया जाएगा। एसपी ने छात्रा की मां को यह भी जानकारी दी कि सुसाइड नोट की जांच के लिए उसे कोलकाता भेजा गया है और वहां से रिपोर्ट नहीं आई है।
तीन तलाक का केस इंस्पेक्टर ने कर दिया फॉल्स, फिर से होगी जांच
शिविर में जून पोखर निवासी हिना हयात ने बताया कि उन्होंने थाने में तीन तलाक का केस किया था। पति ने फोन पर ही उन्हें तीन तलाक दे दिया था। इस मामले में केस दर्ज कर उसका साक्ष्य (ऑडियो रिकॉर्डिंग) भी पुलिस को दी थी। इसके बाद भी इंस्पेक्टर ने केस फॉल्स कर दिया। मामले में एसपी ने महिला को फिर से आवेदन देने को कहा है, ताकि डीएसपी से उसकी जांच कराई जा सके और महिला के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य की समीक्षा हो सके।
जलसार पार्क के पास घूमने वाले मनचलों पर कसेगा शिकंजा
शिविर में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रुपा केसरी ने जलसार पार्क के पास घूमने वाले मनचलों का मामला उठाया। इस पर एसपी ने थानेदार से कहा कि सारे मनचलों को गिरफ्तार करें और उनका नाम थाने के रजिस्टर में दर्ज करे। साथ ही आरएल सर्राफ स्कूल की गली में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एसपी ने उत्पाद विभाग के साथ संयुक्त छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया।
Deoghar: Police provided immediate relief to victims in public complaint resolution camp
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.