GA4-314340326 Deoghar Temple : शीघ्र दर्शनम कूपन के साथ पेड़ा-बेलपत्र देने का धर्मरक्षिणी सभा ने किया विरोध

Deoghar Temple : शीघ्र दर्शनम कूपन के साथ पेड़ा-बेलपत्र देने का धर्मरक्षिणी सभा ने किया विरोध

* सभा के उपाध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र

चंद्रशेखर खवाड़े 

Deoghar (Jharkhand): पंडा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने मुख्यमंत्री सह अध्यक्ष  बाबा बैद्यनाथ_-बासुकीनाथधाम विकास प्राधिकार क्षेत्र को पत्र लिखकर बैद्यनाथ मंदिर में सुलभ जलार्पण, पूजन की व्यवस्था बनाने और वित्तीय अनियमिताओं को दूर करने की मांग की है। चंद्रशेखर खवाड़े का कहना है कि मंदिर प्रभारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने घोषणा की है कि आगामी कुछ दिनों के बाद नए वर्ष 2025 में शीघ्र दर्शनम कूपन खरीदने वाले यात्रियों को बाबा बैद्यनाथ जी का प्रसाद स्वरूप मंदिर प्रशासन पेड़ा और बेलपत्र देगा। यह एक अच्छी पहल है, परंतु एसडीओ को जानकारी होनी चाहिए कि इसके पहले भी मंदिर प्रबंधन द्वारा प्रसाद वितरण एवं लंगर की योजना चलाई जा चुकी है। जो कुव्यवस्था और वित्तीय अनियमिताओं के कारण बंद हो गई थी। इस योजना को भी चालू करने से पहले बाबा मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा विचार-विमर्श कर ही सार्वजनिक रूप से निर्णय लिया गया था, परंतु तत्कालीन प्रभारी ने बिना किसी से विचार विमर्श किये इस योजना का टेंडर भी निकाल दिया है। पिछले योजना में योजना के नाम पर बैद्यनाथ धाम गोशाला को जो लाखों रुपए भुगतान किया गया था, उसकी वसूली आज भी मंदिर नहीं कर पाया है। प्रभारी पहले उसकी वसूली करें।  इस योजना में एक कर्मचारी के खाते में प्रसाद वितरण और लंगर के नाम पर भारी संख्या में दान की राशि आती रही है। प्रभारी को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। ऐसी योजनाएं के संचालन का निर्णय बाबा मंदिर प्रभारी के अकेले क्षेत्राधिकार से बाहर है। यह निर्णय श्राइन बोर्ड से ही पास होना चाहिए था। यहां तक की मंदिर प्रभारी को वित्तीय अधिकार भी प्राप्त नहीं है। तब फिर किस प्रकार से इन्होंने ऐसे निर्णय को लेकर टेंडर तक निकाल दिया है। 

प्रबंध समिति व्यवस्था ही ठीक कर ले तो बहुत 

क्या अब बाबा मंदिर प्रशासन बेलपत्र,  गठबंधन, पेड़ा जैसे चीजों को बेचने का काम करेगा। ऐसे कार्यों से जहां सरकार और प्रशासन का स्तर गिरेगा। वहीं गरीब, मध्यम वर्गीय दुकानदार-माली जैसे सामान्य परिवारों के सामने भुखमरी और बेरोजगारी की भयंकर आर्थिक तंगी वाली स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। यदि उन्होंने शीघ्र दर्शनम कूपन खरीदने वाले यात्रियों को दर्शनम में शीघ्रता करवा दिया जाए, तो यह एक मील का पत्थर साबित हो जाएगा। सावन से ही एलईडी टीवी खराब है, जिसकी शिकायत कई बार की गई और आज तक नहीं बन पाई है। महाकाल भैरव मंदिर के सामने बड़े गड्ढे को जो एक साधारण प्लेट से ढक दिया गया है, उसे ठीक करके भरवा दे, तो आने वाले दिनों में मंदिर को होने वाली हानि से बचाया जा सकता है।

क्लिक करके नवभास्कर के वाट्सएप चैनल से जुड़ें, खबरों से अपडेट रहें

Deoghar Temple: Dharmarakshini Sabha protested against giving Peda-Belpatra along with Speedy Darshanam coupon.

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने