GA4-314340326 मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला में सेनेटरी पैड का वितरण

मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला में सेनेटरी पैड का वितरण

angara(ranchi)  जसपुरिया बीएड कॉलेज बीसा में शुक्रवार को मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) पर जागरूकता कार्यशाला हुआ। इसका आयोजन जसपुरिया बीएड कॉलेज के वीमेन सेल और सामाजिक संस्था 'वॉयस ऑफ चेंज' ने संयुक्त रूप से किया। इसमें जसपुरिया बीएड कॉलेज, जसपुरिया पब्लिक स्कूल और किंगपिन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राएं शामिल हुई। कार्यशाला का उदघाटन जसपुरिया बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि कालेज की निदेशक डा. शालिनी प्रिया व मुख्य वक्ता 'वॉयस ऑफ चेंज' के संस्थापक आयुष कुमार थे। मौके पर छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। कालेज के गर्ल्स कॉमन रूम में सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना हुई। साथ ही पीरियड सिम्युलेटर मशीन के माध्यम से मासिक धर्म के दौरान होने वाली शारीरिक पीड़ा का अनुभव कराया गया। डा. शालिनी प्रिया ने मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी। बोली कि यह शारीरिक मासिक चक्र महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ जुड़ा है। आयुष कुमार ने मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों और सामाजिक मिथकों के बारे बताया। किशोरियों से इसे एक सामान्य प्रक्रिया के रूप में स्वीकारने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर वीमेन सेल की प्रभारी सरिता कुमारी, हर्ष राज आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने