सात मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड और एक बाइक बरामद
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते एसपी डॉ. विमल कुमार। |
Giridih (Jharkhand): गिरिडीह में चार साइबर अपराधी पकड़े गए हैं। ये लोग खुद बैंक मैनेजर बताकर लोगों को केवाईसी के नाम ठगी किया करते थे। गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चारों शातिर साइबर अपराधी हैं। ये लोग खुद को बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर बताकर और वाट्सएप पर केवाईसी अपडेट करने और गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर पर मातृत्व राशि का लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे। इन चारों को ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पहरमा निवासी विकास मंडल, संदीप राय, सुधीर पंडित और अजय राय शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड और एक बाइक बरामद किया है। एसपी ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि ताराटांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम-बड़कीदाड स्थित गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क के किनारे उसरी नदी के पास कुछ साइबर अपराधी साइबर अपराध कर रहे है। उपरोक्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में पुनि विजय कुमार, पुअनि पुनित कुमार गौतम, गुंजन कुमार, सअनि संजय मुखियार, मो. कमाल अख्तर खां, कृष्ण कुमार सिंह एवं पुलिस लाईन से प्राप्त सशस्त्र बल के सहयोग से छापामारी करते हुए कुल 04 साइबर अपराधियों को उसरी नदी के पास से गिरफ्तार किया.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.