angara(ranchi) बुंडू एसडीओ किस्टो बेसरा ने पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए हाहे-राहे मार्ग पर अवैध बालू का परिवहन कर रहे 4 ट्रकों को बुधवार की रात पकड़ा व अनगड़ा थाना पुलिस को सौंप दिया। अनगड़ा थाना क्षेत्र के सताकी गांव के पास से बालू का अवैध परिवहन कर रहे ट्रक जेएच 01एफएन 1854, जेएच02एन 6472, जेएच 01सीवी 4882 व जेएच 01एफई 1854 को पकड़ कर राहे थाना में रखा गया है। इस संबंध में शुक्रवार को अनगड़ा थाना में खनन अधिनियम के तहत अवैध बालू खनन व परिवहन का मामला दर्ज कर लिया गया है। एसडीओ किस्टो बेसरा की कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। हाल के समय में राहे-हाहे मार्ग बालू तस्करी का मुख्य मार्ग बना हुआ है। पूरा सेटिंग के साथ प्रतिदिन इस मार्ग से एक सौ से अधिक ट्रकों, हाइवा से बालू का अवैध परिवहन हो रहा है। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही सीएम हेमंत सोरेन ने अवैध बालू तस्करी पर लगाम लगाने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद बालू तस्करी हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.