GA4-314340326 किक फुटबॉल टुर्नामेंट का खिताब गेतलसूद ने जीता

किक फुटबॉल टुर्नामेंट का खिताब गेतलसूद ने जीता

angara(ranchi)  राम एकेडमी द्वारा आयोजित किक फुटबाल टुर्नामेंट का खिताब गेतलसूद ने जीता। शनिवार को लुपुंग फुटबाल स्टेडियम में खेले गये खिताबी मुकाबले में गेतलसूद ने सालहन की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 गोल से हराया। मुख्य अतिथि जसपुरिया एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक सह भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा थे। जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से फुटबाल की प्रतिभा को सामने आने का मंच मिलता है। हाल के समय में फुटबाल के विकास में लगातार लोग आगे आ रहे है। फुटबाल के साथ साथ अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने की जरूरत है। तीसरे स्थान पर सिरका व चौथे स्थान पर लुपुंग की टीम रही। चारों टीमों को ट्राफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सालहन के नीरज मुंडा प्लेयर आफ टुर्नामेंट व गेतलसूद के रितेश नायक प्लेयर आफ मैच बने। अतिथि के रूप में प्रमुख दीपा उरांव, बीआईटी के सहायक रजिस्टर सौरव प्रसाद, सिरका  मुखिया रोशनलाल मुंडा, रितू महतो, साहेबराम महतो, शिवलाल पाहन, मजबूल खान, राजू प्रमाणिक, आजसू नेता जलनाथ चौधरी थे। आयोजन को सफल बनाने में राम एकेडमी के अध्यक्ष संजय नायक संयोजक रामसाय मुंडा, सचिव जलेश महतो, राजेंद्र महतो, सुनील  महतो, प्रवीन मुंडा, अरविंद मुंडा, नीरज मुंडा, सूरज मुंडा, शिवा, सहित अन्य योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने