GA4-314340326 Giridih : भाकपा माले ने गृहमंत्री का पुतला फूंका

Giridih : भाकपा माले ने गृहमंत्री का पुतला फूंका

विरोध मार्च में शामिल भाकपा माले के नेता-कार्यकर्ता।

Giridih (Jharkhand): डॉ.भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी का वामपंथी दलों ने देशभर में विरोध किया है। इसी क्रम में सोमवार को तिसरी और गांवा प्रखंड में भाकपा माले ने प्रतिवाद मार्च निकाला और अमित शाह का पुतला फूंका। इसमें धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी शामिल थे। मार्च गांधी मैदान से तिसरी चौक तक निकाला गया, इस दौरान अमित शाह इस्तीफा दो, बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान आदि नारे लगाए गए। तिसरी चौक पहुंच कर गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका गया। 

राजकुमार यादव बोले-वन नेशन-वन इलेक्शन छोटे दलों को खत्म करने की साजिश

मौके पर राजकुमार यादव ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी बाबा साहब के साथ-साथ सभी दलित, आदिवासी और संविधान पर विश्वास रखनेवालों का अपमान है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान को खत्म करके भाजपा एक मनुवादी संविधान बनाना चाहती है। केंद्र सरकार एक कानून बनाने जा रही है, वन नेशन वन इलेक्शन। यह छोटी-छोटी पार्टियों को चुनाव लड़ने से रोकने की एक साजिश है। आज नौजवानों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं। देश में लूट का राज चल रहा है। मौके पर जय नारायण यादव प्रवीण कुमार, भोला साव, धोबी रविदास, बालेश्वर यादव, राजकुमार दयाल लालू राय, विनोद यादव, जागो मरांडी, सहदेव ठाकुर मौजूद थे।


Giridih: CPI(ML) burnt the effigy of the Home Minister

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने