रांची रवाना होने से पूर्व गिरिडीह जिले के जूडो खिलाड़ी।
Giridih (Jharkhand): झारखंड जूडो संघ ने रांची के G.D. Goyanka Public School में राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप का आयोजन किया है, जो तीन दिनों तक चलेगी।प्रतियोगिता में राज्यभर से 600 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। गिरिडीह जिला जूडो संघ के महासचिव सांसद प्रतिनिधि उज्जवल सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गिरिडीह के किरण पब्लिक स्कूल, सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, डीपीएस गॉर्थांबा सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल और गिरिडीह जूडो क्लब के 30 खिलाड़ी रांची के लिए 28 दिसंबर को न्यू गिरिडीह से रवाना हुए। इस प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को गिरिडीह जिला जूडो संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. विजय सिंह व ऋषि सलूजा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल सभी जूडो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं।
क्लिक करके नवभास्कर के वाट्सएप चैनल से जुड़ें, खबरों से अपडेट रहें
Giridih team left for Ranchi to participate in state level judo competition
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.