GA4-314340326 बगोदर में अधेड़ ने चॉकलेट देने के बहाने बुलाकर 9 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

बगोदर में अधेड़ ने चॉकलेट देने के बहाने बुलाकर 9 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

माइका लदे जब्त वाहन।

Giridih / Amit sahay: गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में दो दिनों के अंदर मानवता को शर्मशार करने वाली दूसरी घटना घटी है। इस बार एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म किया है। बताया जाता है कि 9 साल की एक बच्ची को 51 वर्ष के अधेड़ ने चॉकलेट देने के बहाने अपने पास बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां और पीड़िता ने बताया कि अंधेड ने चॉकलेट देने के बहाने से अपने पास बुलाया। जैसे ही वह उसके पास गई, तो अधेड़ ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना से लोगों में काफी गुस्सा है। बगोदर थाना प्रभारी ने आरोपी को जेल भेजने के साथ ही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा है। 

क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर : 23 दिसंबर को चार साल की बच्ची से हुआ था दुष्कर्म

अवैध माइका लदे दो वाहन जब्त 

 माइका के अवैध धंधे के खिलाफ फिर कार्रवाई की गई है। मनसाडीह ओपी अंतर्गत तिसरो गांव के पास से अवैध माइका लदे दो वाहनों को पुलिस, वन विभाग और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई कर जब्त किया है। बताया जाता है कि वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार को मिले गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग, एसएसबी और मनसाडीह ओपी पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई। जिसमें माइका लदे एक पिकअप और एक टाटा 407 ट्रक जब्त किया गया। जिसे बिट कार्यालय तिसरी लाया गया। फ़िलहाल विभाग अपराधियों की पहचान करने में जुटी है, जिसके बाद वनवाद दायर किया जाएगा। कार्रवाई में मुख्य रूप से तिसरो एसएसबी कैंप के इंस्पेक्टर विजय पाल, मनसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार, प्रभारी वनपाल अभिमीत राज, वन उप परिसर पदाधिकारी रंजीत प्रभाकर, अक्षय सिन्हा, सूर्यकांत कुमार, शशि कुमार, रवीश कुमार, गौतम दास व अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।


In Bagodar, a middle aged man raped a 9 year old girl on the pretext of giving her chocolate




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने