GA4-314340326 गिरिडीह में डोर टू डोर टीम के सदस्यों ने बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल

गिरिडीह में डोर टू डोर टीम के सदस्यों ने बुजुर्ग को पहुंचाया अस्पताल

*90 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच कार्यक्रम के संचालन से एक वृद्ध की बची जान

बुजुर्ग को अस्पताल भेजने की व्यवस्था करते टीम के सदस्य।

गिरिडीह /अमित सहाय :  जिले में 90 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच प्रोग्राम का संचालन किया जा है। इस दौरान डोर टू डोर व विभिन्न विधिक सहायता केंद्रों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। रविवार को विधिक सहायता केंद्र स्नेहदीप वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध सुरेंद्र सिंह की तबीयत अचानक खराब होने की सूचना डोर टू डोर टीम को मिली। टीम के सदस्यों तुरंत सिविल सर्जन गिरिडीह को दूरभाष पर मामले की सूचना दी। सिविल सर्जन के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त वृद्ध को पीएलवी रंजना सिन्हा व उषा कुमारी ने एम्बुलेंस को बुलाकर कर बीमार वृद्ध को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उनके इलाज में पीएलवी सीमा देवी, गुफरान आलम एवं मुकेश वर्मा भी शामिल रहे। बताते चलें कि जागरुकता अभियान का आयोजन झालसा रांची और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह अरविंद कुमार पांडेय के निर्देशन में आयोजित किया गया है।




In Giridih, members of the door-to-door team took the elderly to the hospital

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने