![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgubPFZQbFaw-rU21cTOG2SPjDo3yA1m5JGeE0sAyWEJTFldlUjxUpLPYcFfr56A8vTFgq7Rr4HcI6xBiqsIMMeBMMW939AefOOumncjrA9x-mPRhV8wbWHXt3nu_i2eljziIFItxqBzlfwyxAEaYDnG2nVYT0yKtRI-AgqltT7pTpqogPNqAUUFm1Iyho/s320/WhatsApp%20Image%202024-12-19%20at%2017.24.33_0718655b.jpg) |
निरीक्षण करते पूर्व मंत्री बंधु तिर्की |
chanho/mandar(ranchi) पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने गुरुवार को भूमि संरक्षण कार्यालय के अधिकारियों के साथ चान्हो और मांडर प्रखंड के दौरा कर सिंचाई के योजना बनाने का निर्देश दिया।उन्होंने मूड़मा दोहर, बूढ़ाखुखरा दोहर, बिसाहाखटंगा दोहर, कैम्बो दोहर तथा चान्हो प्रखंड के रघुनाथपुर और सिलागाई दोहर में डीप बोरिंग कर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर उन्होंने भूमि संरक्षण पदाधिकारी रामकुमार तथा असिस्टेंट इंजीनियर रूपक कुमार को इन स्थानों में किसानों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत योजना बनाने तथा किसानों के साथ बैठक कर उन्हे प्रोजेक्टर के माध्यम से चयनित योजना की जानकारी देते हुए योजना को कार्यरूप देने के लिए निर्देशित किया। बंधु तिर्की ने कहा कि हमारे क्षेत्र में खेतीबारी जीविकोपार्जन का मुख्य धंधा है। लेकिन सिंचाई सुविधा के अभाव में किसान बड़े पैमाने पर खेती नही कर पा रहे है। आज हमलोगों ने जिन स्थानों का दौरा किया है। इन स्थानों में किसान बड़े पैमाने पर खेती करते है, अगर उन्हें बेहतर सिंचाई सुविधा मिल जाए तो किसान और भी मेहनत करेंगे। इसलिए मूडमां, बिसाहाखटंगा सहित अन्य स्थानों में जगह जगह डीप बोरिंग कर पाइपलाइन के माध्यम से खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा। इसको लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक करने के बाद एक से दो महीने के अंदर काम शुरू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार किसानों के हितों के लिए काफी गंभीर है। मौके पर कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर,जमील मलिक, मो खालिद, पीसीसी डेलीगेट दिलीप सिंह, मंगरू भगत, अशोक गिरी जीवन मिंज, चान्हो प्रखंड अध्यक्ष मो एस्तियाक, अजीत सिंह, इरशाद खान, मिथलेश सिंह, पूर्व प्रमुख अनिता देवी, सुजीत शाही सहित अन्य मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.