GA4-314340326 कबडडी जूनियर का चैंपियन बना जेकेएसएस

कबडडी जूनियर का चैंपियन बना जेकेएसएस

angara(ranchi)  जनकल्याण समर्पण संस्थान खेल महोत्सव सिकिदिरी में शनिवार को फुटबाल व कबडडी का मैच खेला गया। कबडडी जूनियर बालक वर्ग में जेकेएसएस की टीम विजेता और संत कबीर पब्लिक स्कूल सिकिदिरी की टीम उपविजेता बनी। फुटबॉल के पहले मैच में आतिश स्पोर्टिग तुरुप ले अपना मैच जीता। तुरूप ने स्टूडेंट क्लब रांची को पेनाल्टी शूअआउट में 4-3 से हराया। तुरूप के गोलची रितेश नायक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में नीलांबर पीतांबर रामगढ़ कर टीम ने टाटीसिलवे एफसी को 2-0 से हराया। रामगढ़ की ओर से अगमलाल मुंडा ने 30वें मिनट और शंकर ने 32वें मिनट में शानदार गोल दागा। अगमलाल मुंडा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व नगद पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं झारखंड तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद व विशिष्ट अतिथि उनील महतो, राजन कुमार, ओरमांझी मुखिया संघ के अध्यक्ष दीपक बड़ाइक, दिलीप महतो एवं विनोद कुमार ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुजीत कुमार, रमण कुमार, ब्रज किशोर प्रसाद, कुंती देवी, अमन कुमार जायसवाल, पिंकी कुमारी, सत्यपाल राउत, गोविंदा कुमार, कमलेश पाहन, निर्मल करमाली, पोप, आदि उपस्थित थे।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने