Amit Sahay/ Giridih: गिरिडीह सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार को पुलिस के अनुसंधानकर्ताओं के लिए ट्रेनिंग सह अवेयरनेस कैंप का आयोजन हुआ। कैंप का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह गिरिडीह जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मनोजचंद्र झा, अष्टम यशवंत प्रकाश, सचिव सोनम बिश्नोई, DSP नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर अरविंद पांडेय ने कहा कि पोक्सो एक्ट, महिलाओं पर अत्याचार, नारकोटिक्स, ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक एक्ट पर पुलिस के अनुसंधानकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश की जानकारी सभी अनुसंधानकर्ताओं को दी जाएगी, ताकि श पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाया जा सके। सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस पदाधिकारी इस प्रकार के मामलों में तकनीकी सत्र में न्यायिक पदाधिकारियों एवं रिसोर्स पर्सन के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम राजेश कुमार बग्गा द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई, ताकि पुलिस पदाधिकारी अनुसंधान में उपयोग कर त्वरित न्याय में सहयोग मिले। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 11 नव चयनित पैरा लीगल वालंटियर का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन की गई। जिसमें नवचयनीत सभी पैरा लीगल वालंटियर उपस्थित रहे। बताते चलें कि इस कैंप का आयोजन गिरिडीह जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) के अध्यक्ष के नेतृत्व में झालसा के निर्देश पर किया गया था।
![]() |
शिविर में प्रशिक्षण लेते पुलिस पदाधिकारी। |
Judges gave training to police officers in Giridih
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.