![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhDiD3_wU0uICyKR2MPgFzVDi_8KatGLn-7CK278vYajPKjkgBKxxbvvxFgvgd0TCnI1KK7JhN00ktWhAmwWdU1G_shXp9sJpDHSl_wzsXvFSZQKAWzUuJbgIX7R3hWy9mC4EQRl61JJNqwAFV87goHrNAmNTKdM_vcO7gUsSuJNvoJHdpSKxuVHzNPhlc/s320/WhatsApp%20Image%202024-12-04%20at%2018.28.42_7e726255.jpg) |
पुरस्कार देते पीयूष चौधरी |
angara(ranchi) जनकल्याण समर्पण संस्थान खेल महोत्सव सिकिदिरी में बुधवार से फुटबाल टुर्नामेंट शुरू हुआ। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ के युवा समाजसेवी पीयूष चौधरी ने किया। उदघाटन मैच में जूनियर स्टार रांची की टीम विजयी रही। जूनियर स्टार ने केवाईसी नामकुम को पेनाल्टी शूट आउट में 5-4 से हराया। हरिश बेदिया को मैन आफ मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरे मैच में खूंटी एफसी ने राइजिंग एफसी भुरकुंडा को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया। खूंटी के अभिषेक हेंब्रम को मुख्य अतिथि पूर्व क्रिकेटर व भाजपा नेता वरुण तिवारी, विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रतिनिधि अजगुत करमाली व विनय साहू पुरस्कार दिया।
वही बालिका वर्ग सीनियर और जूनियर रस्सा कस्सी खेल में जेकेएसएस की टीम विजेता बनी। सीनियर बालिका में एसआरएचपी सिकिदिरी उच्च विद्यालय उपविजेता व जूनियर वर्ग में संत कबीर पब्लिक स्कूल उप विजेता बनी। वाटर पोलो मैच में सरिता ग्रुप विजेता, श्रेया ग्रुप उपविजेता रही। पीयूष चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सुजीत कुमार, सत्यपाल राउत, रमण कुमार, कुंती देवी, अमन कुमार जायसवाल, पिंकी कुमारी, विजय सिंह, गोविंदा कुमार, ब्रज किशोर प्रसाद, कमलेश पाहन, संदीप कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.