angara(ranchi) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा उषा मार्टिन विवि अनगड़ा के अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी के ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को केरल ने एकतरफा मुकाबले में नागालैंड को 202 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाया। केरल की ओर से रोहन नायर ने शानदार शतक 109(110गेंद) जमाया। इसके अलावा अभिजीत प्रवीण वी ने 25 गेंद पर 64 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस पारी में 6 छक्का व 2 चौका लगाया। कमाल अबूबकर ने 63(83गेंद) व उमर अबूबकर ने 49(46गेंद) ने भी उल्लेखनीय पारी खेली। नागालैंड के अनिल गुप्ता ने 94 रन देकर 2 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी नागालैंड की टीम 41.4 ओवर में 147 रनों पर आलआउट हो गई। नागालैंड की ओर से मुघाव सुमी ने 59(93गेंद) व तोछुका जेड हीमो ने 34(50गेंद) ही संघर्षपूर्ण पारी खेल सके। केरल के आरिन सत्तार ने 3/17 विकेट व किरण सागर एम 3/30 विकेट लेकर घातक गेंदबाजी की। 19 दिसंबर को आंध्र प्रदेश व नागालैंड के बीच मुकाबला होगा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.