angara(ranchi) सिकिदिरी फूटबॉल मैदान में चल रहे जनकल्याण समर्पण संस्थान खेल महोत्सव में शुक्रवार को फुटबाल इवेंट में खूंटी एफसी की टीम फाइनल में पहुंच गई। 15 दिसंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। बेहद रोमांचक सेमीफाइनल में खूंटी ने नीलांबर पीतांबर एफसी रामगढ़ की टीम को पेनाल्टी शूटआउट 5-4 से पराजित किया। खूंटी के अभिषेक हेम्ब्रम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कर दिया गया। टेबल टेनिस बालिका सीनियर में दीया थापा क्षेत्री विजेता, लतिका कुमारी उपविजेता, जूनियर में आल्या विजेता, श्रेया उपविजेता, टेबल टेनिस डबल सिनियर में दिया ग्रुप विजेता, लतिका ग्रुप उपविजेता, जूनियर श्रेया ग्रुप विजेता, आल्या ग्रुप उपविजेता बनी। सभी विजेता खिलाडि़यों को मुख्य अतिथि भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार, विशिष्ठ अतिथि, भाजपा कार्यालय सह प्रभारी अनिल कुमार सिंह, भाजयुमो खूंटी जिला प्रभारी रजनी आनंद ने पदक, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अमित कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन ऐतिहासिक व सराहनीय है। इससे प्रतिभा को सामने आने का मंच मिल रहा है। इतना भव्य और बडा आयोजन में बहुत संसाधन की आवश्यकता होती है सभी को सामूहिक मदद करने की जरूरत है। इस अवसर पर अध्यक्ष सुजीत कुमार, कोषाध्यक्ष रमण कुमार, कुंती देवी, सत्यपाल राउत, अमन कुमार जायसवाल, पिंकी कुमारी, राजकुमार, दिलीप कुमार दीपू, ब्रज किशोर प्रसाद, कमलकांत साव, संदीप कुमार वर्मा, कृष्ण गोपाल भद्र उर्फ पोप, माघु करमाली, विवेक बेदिया, राजेश मुंडा, अजीत कुमार, उमाकांत शुक्ला, मिथिलेश तिवारी, बबलू मुंडा आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.