GA4-314340326 खेल महोत्सव का समापन: खूंटी ने जीता फुटबाल टुर्नामेंट, आठ सौ से अधिक प्रतिभागी सम्मानित

खेल महोत्सव का समापन: खूंटी ने जीता फुटबाल टुर्नामेंट, आठ सौ से अधिक प्रतिभागी सम्मानित

फुटबॉल के विजेता को पुरस्कृत किया
angara(ranchi)  सिकिदिरी फुटबॉल मैदान में चल रहे जनकल्याण समर्पण संस्थान खेल महोत्सव का रविवार को भव्य समापन हुआ। 22 दिनों से चल रही महोत्सव के अंतिम दिन फुटबाल टुर्नामेंट का खिताब खूंटी एफसी ने जीता। बेहद रोमांचक मुकाबले में खूंटी ने आतिश स्पोटिंग तुरूप को 2-1 गोल से हराया।  12वें मिनट में खूंटी एफसी के विवेक ने पहला गोल दागा। 35वें मिनट में रणधीर ने दूसरा गोल दागा। आतिश स्पोटिंग के ऋतिक ने 50वें मिनट में गोल दागकर गोल अंतर कर किया।  मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार खूंटी के विवेक को दिया गया। प्लेयर आफ टुर्नामेंट आतिश स्पोटिंग के गोलकीपर रितेश नायक बने। खूंटी को 1.50 लाख रूपया नकद, ट्राफी, उपविजेता आतिश स्पोटिंग को 80 हजार नकद ट्राफी व तीसरे व चौथे स्थान पर रही टीमों की इंट्री फीस वापस की गई। बालिका फुटबॉल की चैंपियन राइट टू किक रांची की टीम बनी। खिताबी भिडंत में इसने युवा सचिन तेंडुलकर फाउंडेशन की टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया। बालिका फुटबाल की प्लेयर आफ टुर्नामेंट युवा सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की शांति कुमारी को दिया गया। विजेता टीम को नकद 31 हजार, उपविजेता टीम को 21 हजार  रूपया नकद, ट्रॉफी दिया गया।  क्रिकेट की विजेता टीम जेकेएसएस क्रिकेट क्लब को 51 हजार नकद, ट्राफी सर्टिफिकेट, उपविजेता थंडर बॉय को 31 हजार रूपए नकद, तैराकी की चैंपियन श्रेया, आंचल, श्रवण, रूपाली, एथेलेटिक्स की चैंपियन दीया, श्रेया, अवनी, सुदेश, सनी को ट्रॉफी, सार्टिफिकेट व नगद पुरस्कार दिया गया। 
मुख्य अतिथि झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष कुणाल आजमानी, विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के पूर्व प्रदेश महामंत्री राज श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि अजगुत करमाली ने सभी विजेता टीम व खिलाडियों को सम्मानित किया। कुणाल अजमानी ने सभी टीमों के खिलाडियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा विभिन्न इवेंट में शामिल आठ सौ से अधिक प्रतिभागी को नकद व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष सुजीत कुमार, कोषाध्यक्ष रमण कुमार, ब्रजकिशोर प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष कुंती देवी, महासचिव सत्यपाल राउत, खेल प्रभारी राष्ट्रीय तैराक अमन कुमार जायसवाल, राष्ट्रीय तैराक पिंकी कुमारी, सचिव राजकुमार, मिडिया प्रभारी दिलीप कुमार दीपू, सरायकेला जिलाध्यक्ष कमलकांत साव, संदीप कुमार वर्मा, कृष्ण गोपाल भद्र पोप, माघु करमाली, निर्णायक मंडली के विवेक बेदिया, राजेश मुंडा, अजीत कुमार, उमाकांत शुक्ला, मिथिलेश तिवारी, रोहित कपटदार, रवि करमाली आदि का योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने