angara(ranchi) मासू स्थित शिवमंदिर का जिर्णोद्धार किया जाएगा। रविवार को मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। मंदिर जिर्णोद्धार कमिटि का गठन किया गया। अध्यक्ष दीपक महतो, उपाध्यक्ष हीरालाल महतो, सचिव राजेन्द्र महतो, उपसचिव धनीराम महतो, कोषाध्यक्ष तेजनाथ महतो, उपकोषाध्यक्ष सारिका देवी को बनाया गया। दीपक महतो ने बताया कि समाजिक सहयोग से मंदिर का जिर्णोद्धार कर भव्य रूप दिया जाएगा। मंदिर का निर्माण हुए कई दशक हो गया। मंदिर लगातार जर्जर हो रहा था। बैठक में मुख्य रूप से जगरनाथ महतो, मंदरा मुंडा, देवराज पाहन, अपर्णा सोलंकी, जीतन पाहन, विशेश्वर मुंडा, बैजनाथ महतो, बालेश्वर महतो, अमरनाथ महतो, गोपाल महतो, मंजू देवी, गीता देवी, उषा देवी आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.