|
घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करते पुलिस कर्मी। |
Namkom (Ranchi): रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर कव्वाली के पास रविवार को दोपहर साढ़े 12 बजे जमीन कारोबारी मधुसूदन राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 53 वर्षीय मधु राजाउलातु के उन्नीडीह के रहनेवाले थे। घटना के वक्त मधु राय अपनी स्कूटी (जेएच01B5 2825) से नामकुम स्थित बनारसी गढ़ा ढाबा में मीटिंग करने जा रहे थे। कव्वाली के रिंग रोड अंडरपास से थोड़ी दूर बीच सड़क पर उन्हें अपराधियों ने घेर लिया और उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आठ राउंड फायरिंग कर उनकी हत्या करके फरार हो गए।
|
मृतक मधुसूदन राय (फाइल फोटो) |
घटनास्थल पर ही हो गई मौत
अंधाधुंध फायरिंग में मधु राय के सिर, पीठ व कमर में गोली लगी। घटना स्थल पर ही मधु राय की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नामकुम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पीसीआर वाहन से मधु के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवाई। घटना की जांच के लिए रांची के ग्रामीण एसपी एम अग्रवाल, डीएसपी वन अमरनाथ पांडे, नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद, टाटीसिल्वे थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद ऑफिशियल टीम डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर घटना की जांच की गई है। वहीं, पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
पहले भी दो बार हो चुका था हमला, पत्नी की चली गई थी जान
|
घटनास्थल पर खड़ी मधु राय की बाइक। |
बताया जा रहा है कि मधु राय पर दो बार पूर्व हत्या की हो चुकी है प्रयास किया जा चुका है। उन उन पर 2007 में राजालातु में ही अपने खेत में कार्य करने के दौरान में अपराधियों ने मधु राय पर गोली चलाई थी। लेकिन इस घटना में मधु राय को नहीं लगी, और उनके बेटे पर गोली छूते हुए उनकी पत्नी पर गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी। वहीं वर्ष 2016 में राजाउलातु बाजार में आपसी विवाद में मधु राय पर गोली चलाई थी। इस घटना में भी मधु को दाहिने हाथ पर गोली लगी थी। इस घटना में भी हुआ बाल बाल बच गए थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.