GA4-314340326 मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ खिलाड़ियों का चयन

मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ खिलाड़ियों का चयन

*बालक-बालिका वर्ग में 19-19 खिलाड़ियों का हुआ चयन 
 *जयपुर में 7 से 13 जनवरी तक होगी नेशनल चैंपियनशिप 

Giridih (Jharkhand): मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी (#mongia national Volleyball academy) में रविवार को सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप-2025 के लिए ओपन सलेक्शन ट्रायल कैंप लगा। कैंप में अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ी आए थे। इनमें से 19-19 खिलाड़ियों का चयन बालक-बालिका वर्ग के लिए किया गया। अतिरिक्त 14 खिलाडियों का भी चयन किया गया, जो विशेष परिस्थिति में टीम की सहायता करेंगे। इसके बाद तय हुआ कि 4 जनवरी को सभी चयनित खिलाडी जयपुर के लिए रवाना होंगे। क्योंकि, जयपुर में चैंपियनशिप 7 से 13 जनवरी तक चलेगी। ट्रायल कैंप में उपस्थित मोंगिया स्टील के सीएमडी गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि वॉलीबॉल को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा कई वर्षों से लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बर यहां से चयनित सभी खिलाड़ी देश में अपना नाम रोशन करेंगे। इससे पूर्व कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि खेल निदेशक संदीप कुमार ने किया। कैंप में ऑब्जर्वर के रूप में जम्मू कश्मीर के मो. तारिक, दिल्ली के मो. बाबर खान उपस्थित थे।  

ट्रायल कैंप में हिस्सा लेने पहुंचे विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी।

क्लिक करें और नवभास्कर के वाट्सएप चैनल से जुड़ें, खबरों से अपडेट रहें



Players selected for National Championship at Mongia National Volleyball Academy

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने