angara(ranchi) आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा में फिट इंडिया वीक का शनिवार को समापन हुआ। इसमें खिलाड़ियों ने एक सप्ताह तक अपना दम दिखाया। इसमें कई इवेंट में 650 खिलाड़ियों शामिल हुए। एथलेटिक्स में 100 मीटर 200 मीटर, रिले रेस, मॉडल रेस सेटल रन, बैलून रेस, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो खो, कबड्डी आदि इवेंट आयोजित हुआ। प्रथम स्थान पर आने वाले रोहित पाहन, प्रीतम कच्छप, सृष्टि कुमारी, अंश कुमार, कारण मुंडा सहित अन्य को बच्चों को मेडल और टॉफी देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर साई के सहायक निदेशक करन साधवानी, एसएसबी से ड्यूटी कमांडेन्ट अजय यादव, विद्यालय के चेयरमैन रामटहल चौधरी, निदेशक डॉ. रूद्र नारायण महतो, प्राचार्य नरेन्द्र नाथ महतो, खेल शिक्षक सुरेश कुमार महतो, उमेश मंडल, आनंद प्रसाद, सुमंत कुमार घासी राम महतो, भुनेवश्वर कुम्हार, शिक्षिका पुतुल नीलू नाग, गायत्री सुदर्शी, स्नेहा शालिनी, कुसुम कुमारी, कल्याणी कुमारी, अंजली, प्रियंका, अलका, फुलेश्वरी महतो, ललिता महतो आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.