जून पोखर बांध मोहल्ले में आपत्तिजनक सामान फेंका, विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपाइयों को पुलिस ने खदेड़ा
Deoghar (Jharkhand): शहर के जून पोखर बांध मोहल्ले में शुक्रवार सुबह में आपत्तिजनक सामान फेंके जाने का भाजपा नेता अभय आनंद झा और उनके समर्थकों ने सड़क पर उतरकर विरोध किया। इसकी सूचना पाकर देवघर नगर थाने की पुलिस एसडीपीओ अशोक प्रसाद के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने सूझबूझ और तत्परता का परिचय देते हुए आपत्तिजनक सामान को सड़क से हटाया। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को वहां से हट जाने को कहा, लेकिन भाजपाई सड़क पर उतरकर विरोध करते रहे। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर सारे भाजपाइयों को वहां से खदेड़ दिया।
कोई बाहरी दिखे तो पुलिस को सूचना दें: SDPO
एसडीपीओ ने मोहल्लेवासियों से कहा कि अगर इलाके में कोई बाहरी लोग दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि मोहल्ले में सामाजिक सदभाव बना रहे। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है। समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी की दर्ज नहीं की गई थी। पुलिस ने इस मामले में लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। साथ ही सोशल मीडिया में चल रही अफवाहों को फॉरवर्ड भी ना करें।
Police averted a major incident in Deoghar, took one person into custody
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.