गिरिडीह के टाउन हॉल मे लोगों की समस्याएं सुनते अधिकारी। |
Giridih (Jharkhand): नगर भवन में बुधवार को गिरिडीह पुलिस ने जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि डीआईजी सुनील भाष्कर के नेतृत्व में एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, सीओ मो. असलम समेत अन्य अफसरों ने दीप प्रज्ज्वालित कर कार्याक्रम का उद्घाटन किया। डीआईजी ने झारखंड पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम उद्देश्य लोगों को विस्तार से बताया। इसके बाद शहर, मुफ्फसिल व अन्य थाना क्षेत्रों से अपनी समस्या लेकर आए पीड़ितों ने अपनी-अपनी बातें रखीं। और, पुलिस-प्रशासन से पहल करने की अपील की। साथ ही उन्होंने पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश दिया कि जो भी अपनी समस्या लेकर थाना आए उसकी बातों को गंभीरता से सुनें। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
सबसे अधिक जमीन के मामले आए
कार्यक्रम में सबसे अधिक जमीन से जुड़े मामले आए। जबकि, कई ऐसे भी मामले सामने आए, जिनमें पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा पीड़ितों की बातों को थाने में नहीं सुना जाता है। इन सब बिंदुओं को डीआईजी ने गंभीरता से लेते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। इस दौरान कई मामलों का निष्पादन भी किया गया।
उधर, तिसरी में जमीन विवाद में मारपीट
तिसरी पुलिस ने बुधवार को जमीन विवाद में मारपीट मामले के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार अक्टूबर माह में तिसरी थाना क्षेत्र के घाघरा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष के जैनुल मियां ने दूसरे पक्ष के अलाउद्दीन मियां, अयूब मियां, हकीम मियां सहित नौ लोगों पर लाठी डंडे से मारपीट का आरोप लगाकर थाने में आवेदन दिया था। तिसरी पुलिस ने इसी मामले में कांड संख्या 76 / 24 दर्ज कर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अलाउद्दीन मियां को गिरफ्तार कर मेडिकल व कोविड के बाद न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया है। इस मामले में दूसरे पक्ष पर भी प्राथमिकी दर्ज होने की बात बताई जा रही है।
Policemen should listen to the problems of the victims who reach the police station: DIG
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.