GA4-314340326 डीएलएड परीक्षा में राहुल रौशन कालेज टापर बने

डीएलएड परीक्षा में राहुल रौशन कालेज टापर बने

angara(ranchi) जसपुरिया बीएड कॉलेज बीसा (बैच 2022-24) के प्रशिक्षुओं ने डीएलएड के फाइनल परीक्षा में 96 फीसदी सफलता हासिल किया। अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराते हुए 96 प्रतिशत परिणाम हासिल किया। कुल 50 प्रशिक्षु शामिल हुए जिसमें से 48 प्रथम श्रेणी से उर्तीर्ण हुए। राहुल रौशन 84 फीसदी अंक लाकर स्कूल टापर बने। सेकेंड टापर 83 फीसदी अंक प्राप्त कर अमूल कुमार व थर्ड टापर 82.50 फीसदी अंक प्राप्त कर लिली नागदवार बनी। प्रशिक्षुओं की इस सफलता पर कालेज के चेयरमैन जैलेन्द्र कुमार, निदेशक डा. शालिनी प्रिया व प्रिंसिपल डा. अनिल कुमार मिश्रा ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन के कारण जसपुरिया बीएड कालेज लगातार बेहतर कर रहा है। यह सामूहिक प्रयास से संभव हुआ है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने