![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjUovYe8w2Sgl71onAG8Y-JcvR90k-41Ra14vpR3DO4QplE1dlRJfqXc82cTqqAeYSJmzCbUYJYfySc9QZ1obA5deIWTcTxLiaf_9hnymAVK4n6UJAMxuQmGl3lbkBg218UMKQcRs7EkVsnY2ZD2E_kHk9-sB-InIOx9_m-qJBySkf_obsI_38yuiEVLhA/s320/WhatsApp%20Image%202024-12-25%20at%2015.54.44_5cd2a3f2.jpg) |
राणा विकास |
angara(ranchi) शालिनी अस्पताल अनगड़ा में बुधवार को राणा विकास ने वरीय प्रबंधक के पद पर अपना योगदान दिया। सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार भगत ने इनका स्वागत किया। अनगड़ा और ओरमांझी में स्थित शालिनी अस्पताल के दोनों इकाइयों में इनका योगदान रहेगा। इन क्षेत्रों में उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी योगदान दिया है और अब फिर से शालिनी अस्पताल का नेतृत्व संभालने पर क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनाएं दी। अस्पताल के सभी कर्मचारी और चिकित्सकों में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य अस्पताल में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में शालिनी अस्पताल द्वारा किए जा रहे कार्यों को और गति देना है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में नेत्र चिकित्सा के साथ ही महिला रोग, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन सहित दंत चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है। शालिनी अस्पताल उषा मार्टिन फाउंडेशन के सहयोग से गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नवीन उपकरणों एवं नई तकनीक अपनी स्वास्थ्य सुविधाओं में शामिल किया है। अस्पताल के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार भगत ने कहा कि श्री राणा विकास जी के अनुभव और नेतृत्व से अस्पताल की सेवाओं में निश्चित रूप से सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.