अनिल कुमार चौधरी/ angara(ranchi) अनगड़ा थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह 4 बजे राहे-हाहे मार्ग के पैका थड़पखना के पास अवैध बालू लदा 7 वाहन को जब्त किया सभी जब्त वाहन को अनगड़ा थाना परिसर लाया गया। जब्त वाहनों में तीन हाइवा व चार टरबो ट्रक शामिल है। इससे पूर्व 5 दिसंबर को भी अवैध बालू लदा चार हाइवा को अनगड़ा थाना पुलिस ने जब्त किया था। पिछले एक सप्ताह से अनगड़ा थाना पुलिस के द्वारा अवैध बालू तस्करी के खिलाफ की जा रही लगातार छापामारी अभियान से बालू तस्करों में हड़कंप मच गया है। हालांकि सूत्रों ने बताया कि सिल्ली के नवनिर्वाचित विधायक अमित कुमार के सख्ती के बाद पुलिस प्रशासन बालू तस्करी के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चला रहा है। विधायक अमित कुमार लगातार बालू तस्करी के खिलाफ मुखर है। इधर अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि अनगड़ा थाना क्षेत्र के विभिन्न पासिंग रोड में लगातार अवैध बालू तस्करी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जाता रहेगा। अनगड़ा थाना क्षेत्र के किसी भी रोड से बालू का अवैध परिवहन नही होने दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.