angara(ranchi) दो दिवसीय वाईएससी सालहन कैनवास बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब सुपा की टीम ने जीता। रविवार को सालहन पतरा मैदान में खेले गये मैच में सूपा ने सालहन को 8 विकेट से हराया। टूर्नामेंट का आयोजन ब्लैक बुल सालहन ने किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सालहन की टीम 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 59 रन ही बना सकी। जवाबी पारी खेलने उतरी सुपा ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सुपा के दीपू नागवार को शानदार 40 रनों की पारी के कारण मैन आफ मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शामिल हुए। पुरस्कार वितरण समाजसेवी रंजीत महतो व युवा सरना संघ के अध्यक्ष किशोर मुंडा ने किया। विजेता व उपविजेता टीम को एक एक खस्सी व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष सूरज कच्छप, सचिव किशन करमाली, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद कच्छप, संयोजक अजय कच्छप का उल्लेखनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.