chanho (Ranchi): चान्हो थाना क्षेत्र के सिटी मोड़ के निकट सड़क किनारे अवस्थित जमीन के एक टुकड़ा को लेकर रविवार को चान्हो में घंटो हंगामा होता रहा है। दो से तीन सौ की भीड़ ने एक पक्ष के घर पर हमला कर तोड़फोड़ कर दिया। गनीमत रही की उस समय घर का कोई सदस्य वहां मौजूद नहीं था। नही तो भीड़ में शामिल लोग जिस तरह से गुस्से में थे वहां बड़ी घटना घट सकती थी। हंगामा के बीच थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता भी चोटिल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार चान्हो में कराया गया।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhz5I653SSUuW3h68dRoRIGko2GqyqX73o0dVl3MMmTbIxS_79-D3idHnONmsOODlo5SjWDgo5iEH_16EB_wtVYbYJEhLTtl6A8I57F5AqNyVotqhXf05mdsPhfAc4dfkjjLk8o9WbOWYnheQRSrY6M0uCfH1rvDxvrz24GypAqUZ1yPJJkxNjU99guINA/s320/WhatsApp%20Image%202024-12-08%20at%2017.35.14_aae4e377.jpg) |
चोटिल थानाप्रभारी |
क्या है मामला- सिटी मोड़ में सड़क किनारे जमीन का एक टुकड़ा है। उक्त जमीन में 5 दिसंबर को एक पक्ष के द्वारा काम कराया जा रहा था। आरोप है कि सिटी गांव के बसंत भगत द्वारा काम करा रहे ठेकेदार के साथ मारपीट की गई थी। इस घटना से नाराज दो दिन बाद 7 दिसंबर की शाम को पिपराटोली का पप्पू शाही सिटी गांव पहुंचा और बसंत भगत नामक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में गंभीर रूप से घायल बसंत का इलाज रांची के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बसंत के साथ मारपीट होने की सूचना मिलने पर रविवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हुए और थाना में पप्पू शाही और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद जमा भीड़ पिपराटोली स्थित पप्पू शाही के घर पहुंच गई और उनके घर में जमकर तोडफाड़ किया। साथ ही पूरी की पूरी भीड़ उस जमीन पर पहुंच गई, जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। भीड़ में शामिल लोग विवादित जमीन मे मौजूद एक युवक की पिटाई करने लगे। जिसको बचाने के दौरान थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता भी चोटिल हो गए। चोटिल होने के बाद भी थाना प्रभारी ने साहस दिखाते हुए भीड़ को समझा बुझाकर वापस भेजा। थाना प्रभारी के अनुसार मारपीट में घायल बसंत भगत के भाई के बयान पर पिपराटोली निवासी पप्पू शाही और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी भी कर रही है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा।गांव में स्थिति अभी नियंत्रण में है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.