GA4-314340326 कंट्रवर्सी/ भूखंड पर कब्जा को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल, पुलिस ने मामले को कराया शांत

कंट्रवर्सी/ भूखंड पर कब्जा को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल, पुलिस ने मामले को कराया शांत

दो पक्षों के होता बवाल
angara(ranchi)  बेड़वारी में रांची पुरुलिया मुख्य मार्ग के किनारे एक जमीन पर कब्जा करने को लेकर सोमवार को जमकर बवाल हुआ। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को वहां से हटाकर मामला शांत कराया। एक साल से उक्त भूखंड पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में लंबित है। बताया गया कि बेड़वारी में 15 डिसमिल भूमि पर दो पक्षों का दावा है। अरगोड़ा रांची के रहनेवाले एक पक्ष का कहना है कि भूखंड 22 वर्ष पूर्व उन्होंने जगत साहू से खरीदा है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि उनके दादाजी जगत साहू ने जमीन बेचा ही नहीं है। डीड फर्जी है, उसमें अंकित चौहद्दी भी गलत है। ग्रामीणों ने बताया कि 30-40 लोग जमीन पर पहुंचे व जमीन पर कब्जा करने के लिए काम करना शुरू कर दिया। भूखंड में कब्जा दिलाने के लिए गुलाबी गैंग से जुड़ी महिलाएं भी पहुंची थी। सूचना मिलने पर बेड़वारी बस्ती सहित अन्य जगहों से रिश्तेदार मौके पर पहुंचे व काम का विरोध करने लगे, दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर एक दूसरे से जमकर विवाद करने लगे। कभी भी एक दूसरे पर हमला हो सकता था। बाद में अनगड़ा थाना की पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को को वहां से हटाया। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस का भी इस मामले में संदिग्ध भूमिका है। एक पक्ष का आरोप है कि इस भूखंड में बने मकान को दलालों द्वारा तोड़े जाने के समय पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही थी। वहीं थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि जमीन को लेकर जबरन विवाद उत्पन्न किया जा रहा है। इसे लेकर पहले भी रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है।

वीडीओ देखे: 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने