angara(ranchi) नव वर्ष के अवसर पर जोन्हा फॉल एवं सीता फॉल में आने वाले सैलानियों की जान-माल की सुरक्षा व फाल परिसर में शांतिपूर्ण वातावरण बनाने को लेकर शुक्रवार को अनगड़ा थाना की पुलिस ने स्थानीय पर्यटन मित्रों, दुकानदारों व ग्रामीणों के साथ बैठक की। इसकी अध्यक्षता अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने किया। निर्णय हुआ फाल घूमने आने वाले पर्यटकों का स्वागत अतिथि देवो भवों की तर्ज पर किया जाएगा। पर्यटकों के जान-माल की सुरक्षा का दायित्व पर्यटनमित्रों व स्थानीय ग्रामीणों का होगा। साथ ही इनके साथ मधुर व्यवहार व सहयोग किया जाए। फाल परिसर में नशापान का सेवन वर्जित होगा। दुकानदार भी शराब की बिक्री नही करेंगे व दूसरों को बेचने भी नही देंगे। पर्यटन विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर ही प्रवेश की अनुमति दिया जाएगा। दिसंबर के अंतिम रविवार, नववर्ष व जनवरी के पहला रविवार को पार्किंग व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनगड़ा थाना पुलिस के द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही सुरक्षा के लिए जोन्हा व सीताफाल रोड में एक पुलिस पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगा। सभी पर्यटकों की सुरक्षित रवानगी तक पुलिस फाल परिसर व आसपास में ही रहेगा। थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि सभी के सहयोग से नववर्ष को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करा लिया जाएगा। पर्यटकों को परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। बैठक में मुख्य रूप से पर्यटन मित्र धनंजय महतो, सोहन बेक, सुकरा लोहरा, लखन महतो, सुंदर खटिक, राजू महतो, सुखचंद लोहरा, सावित्री देवी आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.