देवघर की हिना और रांची के इसरार का है मामला
Deoghar (Jharkhand): जून पोखर मोहल्ले की रहने वाली हिना हयात को उनके पति मो. इसरार अंसारी ने फोन पर तीन तलाक दे दिया था। इस मामले में हिना ने अपने पति समेत अन्य ससुरालवालों के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद मामले का पर्यवेक्षण (सुपरविजन) नगर अंचल के इंस्पेक्टर ने किया था। इंस्पेक्टर में केस में साक्ष्य की कमी पाई और तीन तलाक से जुड़े मामले को फॉल्स कर दिया। जबकि पीड़िता की ओर से तीन तलाक का इलेक्ट्रोनिक सबूत पुलिस को उपलब्ध कराया गया था। फोन पर तीन तलाक से संबंधित ऑडियो क्लिप को पुलिस ने जांच में नजरअंदाज कर दिया। जबकि, ऑडियो क्लिप में यह स्पष्ट है कि हिना को उसके पति ने तीन तलाक दिया है। पीड़िता और उसके मायकेवालों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के प्रभाव में आकर केस को फॉल्स किया है। पीड़िता ने एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग से न्याय की गुहार लगाई है, जिसके बाद केस की फिर से जांच कराने की तैयारी चल रही है।
रांची के नगर में है ससुराल
हिना हयात का निकाह (शादी) रांची के नूर नगर निवासी इसरार अंसारी के साथ 21 जून 2023 को बिजली कोठी संख्या-3 में मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के दो दिन बाद से ही हिना से ससुरालवाले दहेज की मांग करने लगे और उन्हें ससुराल से भगा दिया। 30-31 दिसंबर 2023 की रात 12.29 बजे हिना के फोन पर उनके पति का फोन आया। हिना का कहना है कि फोन पर पति ने पहले गलत लांछन लगाया और फिर तीन तलाक दे दिया। साथ ही जान मारने की धमकी भी दी। हिना ने पति द्वारा दिए गए तीन तलाक को फोन में रिकॉर्ड कर लिया था। केस दर्ज कराने के समय हिना ने तीन तलाक से संबंधित आॅडियो क्लिप को पेन ड्राइव में भरकर पुलिस को सुपुर्द किया था। इस मामले में महिला थाना केस नंबर-01/24 दर्ज किया गया था।
पुलिस जांच में क्या निकला
नगर अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर ने इस मामले का पर्यवेक्षण किया, जिसमें इंस्पेक्टर ने लिखा है कि अबतक के अनुसंधान, प्राथमिकी, घटनास्थल के निरीक्षण, साक्षियों के बयान से प्राथमिकी में पीड़िता द्वारा लगाया गया आरोप प्रमाणित नहीं होता है। गहन अनुसंधान के बाद ही अभियुक्तिकरण के बिंदु पर निर्णय लेना श्रेयकर होगा। इंस्पेक्टर के सुपरविजन के आधार पर आइओ ने साक्ष्य की कमी को आधार बनाकर आरोपियों पर अंतिम प्रतिवेदन समर्पित कर दिया था।
एसपी ने फिर से केस की जांच का दिया निर्देश
जन शिकायत समाधान शिविर में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने इस मामले की फिर से जांच का निर्देश दिया है। शिविर में पहुंच कर पीड़िता हिना ने एसपी को बताया कि कैसे तीन तलाक का सबूत (ऑडियो रिकॉर्डिंग) रहने के बाद भी पुलिस ने केस को फॉल्स कर दिया। एसपी ने पीड़िता की पूरी कहानी सुनी और डीएसपी से मामले की फिर से जांच कराने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि पीड़िता द्वारा प्रस्तुत किए गए साक्ष्य की भी पुलिस समीक्षा करेगी।
हिना, हिना का भाई और पति इसरार की बातचीत का अंश
इसरार : हिना से हमको बात नहीं करना है। उसे बुरा लगे या भला। मुझपर आरोप लगा रही है। लेकिन हिना भी सही नहीं है।
हिना का भाई : ठीक है, बाद में बात करते हैं।
इसरार : हमको तलाक देना है तो देना है। हिना को स्पीकर में रखकर रिकॉर्डिंग कर लीजिए। हम उसके तलाक दे रहे हैं।
हिना : बोलिए...क्या कहना है...
इसरार : तुमको तलाक दे रहे हैं...तलाक...तलाक...तलाक...तीन बार बोल दिये हैं...
क्लिक करके नवभास्कर के वाट्सएप चैनल से जुड़ें, खबरों से अपडेट रहें
Triple Talaq over phone; Police closed the file saying the case was fake, now investigation will be done again
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.